G20 Summit: G20 समिट के लिए भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन US President Joe Biden() की पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता (bilateral talks) भी होगी. ये वार्ता G 20 समिट से अलग होगी. शनिवार को व्हाइट हाउस ने सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा की है. आपको बता दें कि बाइडेन 7 सितंबर को दिल्ली पहुंच रहे हैं. बयान में कहा गया है कि 9 और 10 सितंबर को बाइडेन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.बयान में कहा गया है कि नई दिल्ली की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन प्रधानमंत्री मोदी के जी20 समूह के नेतृत्व की भी सराहना करेंगे साथ ही आर्थिक सहयोग के अहम मंच के रूप में जी20 के प्रति अमेरिकी प्रतिबद्धता को भी दर्शाएंगे. दरअसल अमेरिका 2026 में जी20 समूह की मेजबानी करने वाला है.