सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी के बाद DMK की तरफ से एक बार फिर विवादित बयान से विवाद खड़ा हो गया है. संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन डीएमके सांसद डी.एन.वी. सेंथिलकुमार एस ने बीजेपी की जीत पर बोलते हुए कहा कि 'इस देश के लोगों को यह सोचना चाहिए कि भाजपा की ताकत केवल हिंदी राज्यों में चुनाव जीतना है, जिन्हें हम आम तौर पर 'गौमूत्र' राज्य कहते हैं. डीएमके सांसद की इस टिप्पणी को लेकर बीजेपी, कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'यह सनातनी परंपरा का बहुत बड़ा निरादर है. उन्होंने कहा कि सनातनी परंपरा और सनातनियों का इस तरह का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा. केंद्रीय मंत्री लेखी ने कहा कि चाहे DMK हो या कोई भी, जो देश की आस्था के साथ खिलवाड़ करेगा उसे जनता मुंहतोड़ जवाब देगी. वहीं कांग्रेस पार्टी से लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "...इस बात से हमारा कोई लेना-देना नहीं है..."
कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि "डीएमके की राजनीति अलग है.कांग्रेस उनकी राजनीति से सहमत नहीं है. कांग्रेस 'सनातन धर्म' और 'गौमाता' में भी विश्वास करती है. हम सभी धर्मों के लोगों के साथ आगे बढ़ने में विश्वास करते हैं..."