सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के रामचरितमानस (Ramcharitmanas ROW) पर दिए विवादित बयान के बाद अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) दो फाड़ नजर आ रही है. इसी कड़ी में अमेठी के गौरीगंज से SP विधायक राकेश प्रताप सिंह (MLA of Gauriganj Rakesh pratap singh) ने मौर्य के बयान की आलोचना की है.
एक जनसभा को संबोधित करते हुए राकेश प्रताप ने कहा कि विधायकी रहे या ना रहे लेकिन धर्म की रक्षा के लिए मैं खड़ा रहूंगा. वो बोले कि इस तरह के विवादित बयान देने वाला कोई समाजवादी या सनातनी नहीं हो सकता, वो सिर्फ और सिर्फ विक्षिप्त प्राणी है.