Gehlot-Pilot Clash: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच लंबे समय से चल रहा सियासी घमासान जारी है. अब गहलोत ने बिना नाम लिए पायलट की तुलना कोरोना से कर दी.
ये भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge का BJP पर हमला, कहा- हमारी 6 सरकारें चुरा ली, इन्हें चोर कहूं, डाकू कहूं या क्या कहूं?
उन्होंने कहा कि पार्टी में हमारी पार्टी में ही एक 'बड़ा कोरोना' (Corona) है. दरअसल, कर्मचारी संगठनों के साथ बैठक के दौरान एक नेता ने कहा कि आप कर्मचारियों से मिलते नहीं, तो गहलोत (Gehlot) ने कहा कि अब मैं मिलने लगा हूं, पहले कभी उपचुनाव, कभी राज्यसभा चुनाव कभी कोरोना आ गया था. साथ ही कहा कि एक बड़ा कोरोना तो हमारी पार्टी के अंदर भी आ गया है, जिसके बाद बैठक में मौजूद लोग हंसने लगे.