Gehlot-pilot Clash: राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में सीएम अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच तनातनी खत्म होते नजर नहीं आ रहा है. अब सचिन पायलट ने बिना नाम लिए गहलोत पर पलटवार (CounterAttack) किया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra के डिप्टी CM की पत्नी अमृता फडणवीस की Reel पर बवाल, NCP ने उठाए सवाल
जयपुर के कॉलेज में छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जीभ पर लगाम बेहद जरूरी है. पायलट ने कहा कि उन्होंने अपने पिता जी राजनीति में बहुत कुछ सीखा है और बड़े-बड़ों को पटखनी देते देखा है. बता दें इससे पहले अशोक गहलोत ने एक बैठक के दौरान पायलट का नाम लिए बिना कहा था कि हमारी पार्टी में ही एक 'बड़ा कोरोना' है.