General Election 2024: चुनाव के दौरान नेता मशूहर होने और जनता के बीच पॉपुलैरिटी पाने के लिए कई ऐसी हरकत कर जाते हैं जो सोशल मीडिया की सुर्खियां बन जाती है. ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल के मालदा से सामने आया है. यहां बीजेपी उम्मीदवार खगेन मुर्मू ने चुनाव प्रचार के दौरान एक महिला का गाल चूम लिया. जिसके बाद अब महिला को चूमते हुए खगेन मुर्मू की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
उधर, महिला को चूमते हुए बीजेपी उम्मीदवार की तस्वीर सामने आने के बाद अब टीएमसी ने पार्टी को निशाने पर लिया है. तृणमूल कांग्रेस ने इस घटना को महिलाओं का अपमान बताया है. टीएमसी ने यहां तक कहा है कि बीजेपी में महिलाओं का अपमान करने वाले राजनेताओं की कमी नहीं है.