General Election 2024: गुरुवार देर रात बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट के नाम पर करीब 4 घंटे तक मंथन की. इस दौरान पीएम मौदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. वहीं, अब कहा जा रहा है कि बीजेपी शुक्रवार को अपने उम्मीदवारों की पहले लिस्ट जारी कर सकती है.
लखनऊ से राजनाथ सिंह, गांधीनगर से शाह के नाम की चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनाव मैदान में उतरेंगे, तो गृहमंत्री अमित शाह गांधी नगर से एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाएंगे. इसके साथ डिब्रूगढ़ से सर्वानंद सोनोवाल को पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है.