General Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले 'इंडिया' गबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला अभी तय नहीं हो पाया है. लेकिन इससे पहले बिहार में लेफ्ट पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुटी हैं. इस कड़ी में लेफ्ट पार्टियां जमीनी स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है.
तीनों लेफ्ट पार्टियां पंचायत, प्रखंड और जिला स्तर पर सम्मेलन कर वामदल की ताकत दिखाने का प्रयास कर रही हैं. इस दौरान वाम दल जन आंदोलनों के जरिए वोटरों के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के लिए अपने आनुषांगिक संगठनों को भी सक्रिय कर दिया है.
गौरलतब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में तीनों लेफ्ट पार्टियों ने मिल कर चुनाव लड़ा था. इस दौरान लेफ्ट पार्टियों को अच्छी कामयाबी मिली थी.
यही वजह है कि एक बार फिर लेफ्ट पार्टियां आरजेडी प्रमुख लालू यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ कांग्रेस पर दवाब बनाने की कोशिश कर रही हैं.