लोकसभा चुनाव में TMC और AAP के रवैये पर RJD सांसद मनोज झा ने दुख जताया. न्यूज एजेंसी मीडिया से बातचीत में मनोज झा ने कहा कि, "ये सारी चीजें दुर्भागयपूर्ण हैं और इसे बिल्कुल भी स्वस्थ संकेत नहीं माना जा सकता लेकिन INDIA गठबंधन की बुनियाद पटना से पड़ी और बुनियाद के कमजोर होने से हमें कष्ट तो होगा ही...हम अभी भी चाहेंगे कि अंतर्विरोध जल्द से जल्द सुलझा लिए जाएं."
बता दें कि सीट बंटवारे पर हो रही देरी के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर अकेले लड़ेने की बात कही थी. सीएम ममता बनर्जी के इस ऐलान से विपक्षी गठबंधन को तगड़ा झटका लगा है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी पंजाब में लोकसभा चुनाव के मैदान में अकेले ही उतरने का ऐलान किया था.
वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने दिया आश्वासन
हालांकि, TMC और AAP के इस ऐलान के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं और विपक्षी दलों के INDIA गठबंधन के नेताओं ने इस मुद्दे को जल्द सुलझा लेने की बात कही थी. बीजेपी ने भी TMC और AAP के ऐलान के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा था.
General Election: लोकसभा चुनाव से पहले 'इंडिया' गठबंधन को झटका, ममता बनर्जी अकेले लड़ेंगी चुनाव