General Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में कम वक्त बचा है. इस बीच देश की तमात राजनीतिक पार्टियां अपने सहयोगियों के साथ गठजोड़ करने में जुटी हैं. हालांकि महाराष्ट्र में फिलहाल दोनों खेमों में गठबंधन की तस्वीर साफ नहीं हुई है. जहां एनडीए में सीट शेयरिंग के लिए मंथन जारी है. वहीं, इंडिया गठबंधन में भी सीट के बंटवारे कि लिए फॉर्मूला तय किया जा रहा है.
इस बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने एनडीए को लेकर तीखा बयान दिया है. सांसद संजय राउत ने कहा है कि महाविकास अघाड़ी, उद्धव ठाकरे और शरद पवार का इनके मन में इतना डर है कि ये बौखला गए हैं. MVA 40+ की तैयारी में है.
शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने कहा कि हमारा मिशन है हर सीट पर जीतेंगे और लड़ेगें. देश की सत्ता में परिवर्तन महाराष्ट्र की भूमि से होगा. इसलिए बीजेपी चाहती है कि प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र से चुनाव लड़ें. उससे नितिन गडकरी का भी टिकट कट सकता है.