Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (congress) के दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है. उन्होंने अपनी पार्टी का नाम 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' (Democratic Azad Party) रखा है. इस बात की घोषणा खुद उन्होंने सोमवार को की. आजाद ने पिछले महीने ही कांग्रेस से अपना 5 दशक से अधिक पुराना नाता तोड़ दिया था.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि मैं अपनी पार्टी का ऐलान पहले करना चाहता था, लेकिन नवरात्रि (Navratri) के शुभ अवसर पर मैं यह पार्टी की शुरुआत कर रहा हूं. 'डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी' को लेकर गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमें लगभग 1500 नाम उर्दू, संस्कृत (urdu and sanskrit) में भेजे गए थे. लेकिन हम चाहते थे कि नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र (democratic, peaceful and free) हो. गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमारी राजनीति जाति या धर्म पर आधारित नहीं होगी. हम सभी धर्मों और राजनीतिक दलों का सम्मान करेंगे. हमारी किसी से राजनीतिक दुश्मनी नहीं है. आजाद ने कहा कि मैंने कभी किसी पार्टी या नेताओं पर निजी हमले नहीं किए. मैं नीतियों की आलोचना करता हूं.
यह भी पढ़ें: J&K में कांग्रेस को गुलाम नबी आजाद का जोर का झटका, पूर्व डिप्टी सीएम समेत 64 नेताओं ने दिया इस्तीफा
बता दें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने करीब 5 दशकों के बाद 26 अगस्त को पार्टी को अलविदा कह दिया था. आजाद ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर अपरिपक्व और बचकाने व्यवहार (immature and childish behavior) का भी आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि अब सोनिया गांधी नेता नहीं रह गई हैं, क्योंकि फैसले राहुल गांधी के ‘सुरक्षागार्ड और निजी सहायक’ करते हैं.
यह भी पढ़ें: Gulam Nabi Azad: आखिरकार 5 दशक बाद कांग्रेस से 'आजाद' हो गए गुलाम नबी