कांग्रेस (congress)में इन दिनो जबरदस्त उठापटक चल रही है .एक के बाद एक नेता कांग्रेस का साथ छोड़कर जा रहे है .कांग्रेस की इस स्थिति पर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani)ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi)पर तंज कसा . अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर आईं स्मृति ने गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने और पार्टी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से जुड़े सवाल पर कहा कि कांग्रेसी अपने नेतृत्व पर टिप्पणी कर रहे हैं.
ये भी देखे :Twin Tower में फंसे हैं कितने ग्राहकों के पैसे, अब तक कितने लोगों को मिली रकम- जानिए
अमेठी 3 साल पहले ही आजाद हो गई
एक सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani)ने कहा कि जिस प्रकार कांग्रेस का नेतृत्व अपनी ही पार्टी विशेषकर गांधी परिवार के प्रति टिप्पणी कर रहे हैं. उसमें मुझे टिप्पणी करने का कोई आवश्यकता नहीं है. बस इतना कहना है कि गुलाम साहब अभी आजाद हुए हैं. अमेठी (amethi)3 साल पहले ही आजाद हो गई है. इस दौरान उन्होंने कुपोषण मुक्त अमेठी का नारा भी दिया.
स्मृति ने 2019 में राहुल से छीनी थी अमेठी सीट
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव (lok sabha election)में भारतीय जनता पार्टी (bjp)की नेता स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी संसदीय सीट से पराजित किया था. अमेठी गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही है .2019 में स्मृति ईरानी इस गढ़ को तोड़ने में कामयाब रही थी .
ये भी पढ़े :कांग्रेस को नया अध्यक्ष मिलने की तारीख पर मंथन आज, सीडब्ल्यूसी की बैठक में होगा फैसला