Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस के पूर्व नेता और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DAP) प्रमुख गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad Interview) ने शनिवार को ABP न्यूज के एक शो के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना (hulam Nabi Azad Remark Over Rahul Gandh) साधा. आजाद ने कहा कि- ना सिर्फ उन्होंने,बल्कि तीन दर्जन लोगों ने राहुल की वजह से कांग्रेस छोड़ी.' आजाद ने कहा कि मेरे फेयरवेल के दौरान PM की दी गई स्पीच के बाद मुझे आधे घंटे में करीब 500-600 मैसेज आए कि हमारा नजरिया मोदी के प्रति बदल गया तो क्या कांग्रेस इन्हें भी बीजेपी वाला कहेगी. कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए.
Adani Row: 'हम भी लगाते थे टाटा-बिरला पर आरोप', शरद पवार बोले- अडानी मामले पर JPC की जरूरत नहीं
PM मोदी की तारीफ करते हुए आजाद बोले 'प्रधानमंत्री ने अपने पद की गरिमा रखी. आजाद ने कहा 'पीएम मोदी ने कहा कि मेरे फेयरवेल के दौरान मेरा कैरेक्टर दिखा, जब उन्होंने मेरी तारीफ की और भावुक हुए तो मुझे लगा कि उनके पास दिल भी है. वो अच्छे भी हैं. इसमें कौन सी बुरी बात है'