कांग्रेस पार्टी में असंतुष्ट नेताओं के समूह जी-23 के एक सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद गुलाम नबी आजाद ने बताया कि आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. नेतृत्व पर कोई सवाल ही नहीं था. सीडब्ल्यूसी में किसी ने भी सोनिया गांधी को पद छोड़ने के लिए नहीं कहा था.
सब्र रखें, मोदी युग के बाद बिखर जाएगी बीजेपी... ऐसा क्यों बोले वीरप्पा मोइली?
उन्होंने कहा कि ये मुलाकात रूटीन मुलाकात है, मीडिया के लिए ये न्यूज हो सकती है, लेकिन हम पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात करते रहते हैं. हम पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे.
आजाद ने सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ' पहुंचकर उनसे मुलाकात की. दरअसल जी-23 नेताओं द्वारा चुनावी नतीजों को लेकर बुलाई गई बैठक में केंद्रीय नेतृत्व को कई तरह की नसीहत दी गई थी.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से नाराज नेताओं को मनाने की कोशिश की जा रही है. सोनिया गांधी खुद नाराज नेताओं से बात कर इस पूरे मसले को सुलझाने की कोशिश कर रही हैं.