Ghulam Nabi Azad: कांग्रेस के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद ने साफ कर दिया है कि वो BJP में शामिल नहीं होंगे, बल्कि खुद की पार्टी बनाएंगे और आगामी जम्मू-कश्मीर चुनाव (Jammu&kashmir Election) में उतरेंगे. डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, गुलाम नबी आजाद ने कहा कि 'एक कश्मीरी भाजपा में कैसे शामिल हो सकता है?', मुझे इस तरह के अटकलों से घृणा होती है. उन्होंने बीजेपी के साथ अपने गठबंधन के अटकलों को 'मूर्खतापूर्ण विचार' बताया है.
ये भी पढ़ें: Dumka News: अंकिता को जिंदा जलाने का अफसोस नहीं, Video में 'बेशर्म' की तरह हंसता नजर आया शाहरुख
इसके अलावा गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस के नए नेताओं को चापलूस बताया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के लिए वरिष्ठ नेताओं का अनुभव मायने नहीं रखता. पार्टी को 'भारत जोड़ो' के बजाय 'कांग्रेस जोड़ो' अभियान चलाना चाहिए.
वहीं आजाद की नई पार्टी को लेकर तैयारियां तेज हैं और अगले 14 दिनों में पार्टी के गठन की संभावना है. इसकी जानकारी जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन ने दी है. मोहिउद्दीन भी रविवार को कांग्रेस छोड़ गुलाम नबी के खेमे में शामिल हो गए. ANI की रिपोर्ट के अनुसार, मोहिउद्दीन ने गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली पार्टी का उमर अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के साथ गठबंधन के संकेत दिए.
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मोहिउद्दीन ने कहा, 'हम अपनी पार्टी बनाएंगे और 14 दिनों के भीतर घोषणा करेंगे. हम चुनाव आयोग से संपर्क कर रहे हैं. हम किसी भी पार्टी के साथ विलय नहीं करेंगे, लेकिन अगर हमें सीटों की जरूरत पड़ी तो हम एनसी या पीडीपी के साथ गठबंधन सरकार बना सकते हैं.'