दिल्ली और पंजाब (Delhi and Punjab) में सत्ता हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी (AAM Admi Party) की नजर राजधानी से सटे राज्य हरियाणा पर है. इस कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arivnd Kejriwal) ने कुरुक्षेत्र में रैली की. इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधते हुए कहा कि त्रेतायुग में "रामचन्द्र जी" ने "रावण" का घमंड तोड़ा था. द्वापरयुग में "कृष्ण जी" ने "कंस" का घमंड तोड़ा था और कलयुग में "किसानों" ने "भाजपाइयों" का घमंड तोड़ा है.
ये भी पढ़ें: केंद्र ने किया अलर्ट, केवल मास्कड आधार ही करें शेयर...नहीं तो हो सकता है गलत इस्तेमाल
दिल्ली सरकार के स्कूल सबूत
उन्होंने कहा कि मुझे मौका दो, मैं हरियाणा के सभी स्कूलों में सुधार करूंगा. दिल्ली सरकार के स्कूल सबूत हैं. गरीब के बच्चे भी इंजीनियर और डॉक्टर बनेंगे. हमने दिल्ली के निजी स्कूलों को पिछले 7 वर्षों में फीस बढ़ाने की अनुमति नहीं दी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 लाख बच्चे पढ़ते हैं जिनका भविष्य पहले अंधकार में था. ऐसे ही हरियाणा में लाखों बच्चों का भविष्य अंधकार में है. एक मौका दे दीजिए हरियाणा के सभी सरकारी स्कूलों को बदल कर दिखा दूंगा.
ये भी पढ़ें: देवबंद में जमीयत ने किया साफ, कहा- इस्लामी कायदे-कानून में दखलअंदाजी नहीं करेंगे बर्दाश्त
हरियाणा मेरी जन्मभूमि
रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि मुझे सबसे अच्छा तब लगता है जब मुझे लोग "हरियाणे का लाल" बोलते हैं. हरियाणा मेरी जन्मभूमि है. जन्मभूमि का कर्ज़ा आदमी 7 जन्मों तक नहीं चुका सकता. बता दें कि हरियाणा में साल 2024 में विधानसभा का चुनाव होना है. फिलहाल यहां बीजेपी सत्ता में है.