केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस के कई नेताओं को नोटिस भेजा है. उन्होंने उनकी बेटी द्वारा गोवा में बार (Goa bar) चलाए जाने के आरोपों को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress) और उसके नेता पवन खेड़ा (pawan khera), जयराम रमेश (Jairam Ramesh) और नीटा डिसूजा को कानूनी नोटिस (Notice) भेजा है. इसमें इन सभी से बिना शर्त लिखित में माफी मांगने और आरोपों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने के लिए कहा है. बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने स्मृति ईरानी की बेटी के गोवा में बार होने का गंभीर आरोप लगाया था.
कांग्रेस के आरोपों को बताया झूठा
हालांकि शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के आरोपों को झूठा बता चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी 18 साल की है. बेटी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा है और किसी बार का संचालन नहीं कर रही है. कांग्रेस ऐसा करके उनकी बेटी का चरित्र हनन कर रही है. बता दें कि कांग्रेस ने शनिवार को आरोप लगाया था कि कि स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की बेटी गोवा में 'गैरकानूनी बार' चला रही हैं.
ये भी पढ़ें-Akhilesh yadav पर ओपी राजभर का हमला, अपनी भाभी और चाचा को संभाल नहीं पाए, मुझे क्या संभालेंगे...
उन्होंने पीएम मोदी से स्मृति ईरानी को को कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की थी. इस पर केंद्रीय मंत्री ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा मेरी बेटी की गलती यह है कि उसकी मां ने सोनिया और राहुल गांधी द्वारा 5,000 करोड़ रुपये की लूट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है. ईरानी ने राहुल गांधी को 2024 में फिर से अमेठी लोकसभा सीट से लड़ने की चुनौती दी .