गोवा (Goa) में कांग्रेस (Congress) में घमासान मचा हुआ है. उसके 6 से 10 विधायकों के बीजेपी (Bjp) में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. गोवा के कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने रविवार रात को बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बीजेपी के साथ मिलकर यह साजिश रची कि गोवा में कांग्रेस पार्टी कमजोर हो जाए और दलबदल हो जाए. उन्होंने बताया कि इस साजिश का नेतृत्व हमारे ही दो नेताओं एलओपी माइकल लोबो और दिगंबर कामत ने की थी.
उन्होंने बताया कि पार्टी ने माइकल लोबो को गोवा के नेता प्रतिपक्ष के पद से तुरंत हटा दिया है. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि उनके साथ 5 विधायक हैं. इससे पहले गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गिरीश चोडनकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के 3 विधायकों को बीजेपी में शामिल होने के लिए 40 करोड़ का ऑफर दिया गया है. यह ऑफर उद्योगपती और कोयला माफिया ने दिया.
देश-दुनिया की बाकी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उन्होंने दावा किया कि विधायकों पर बीजेपी में शामिल होने का दबाव बनाया जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस ने पार्टी मुख्यालय में शाम सात बजे सभी विधायकों की आपात बैठक बुलाई थी. जानकारी के मुताबिक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, एलेक्सियो सेक्विरा, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई, कार्लोस अल्वारेस, यूरी अलेमो, एल्टन डकोस्टा, दलीला लोबो बैठक में नहीं पहुंचे. इसके बाद दिनेश राव, गिरीश चोडनकर और अमित पाटकर ने ही बैठक की.
ये भी पढ़ें: UP Meat Ban: यूपी में मांस बिक्री पर यूपी सरकार का बड़ा एक्शन, सीएम योगी ने दिया निर्देश