एग्जिट पोल्स के मुताबिक गोवा (Goa) में त्रिशंकु विधानसभा के अनुमान के बीच कांग्रेस (Congress) पार्टी पूरी सतर्कता बरत रही है. इसी कड़ी में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस ने नतीजे आने से पहले ही अपने सभी 37 प्रत्याशियों को दो होटलों में शिफ्ट कर दिया है. हालांकि, गोवा में कांग्रेस के इलेक्शन ऑब्जर्वर और वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने ऐसी सभी सभी ख़बरों का खंडन करते हुए कहा कि किसी भी कांग्रेसी नेता को होटल में बंद नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें । कठघरे में EVM? बनारस से सोनभद्र तक बवाल...Anurag Thakur बोले- 'अब सपा कहेगी ईवीएम बेवफा है'
बकौल चिदंबरम हमारे एक नेता के बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए सभी कैंडिडेट्स एक होटल में जुटे हैं और मैं भी सेलिब्रेशन में शामिल हो रहा हूं. हालांकि चिदंबरम ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव की स्थिति इस बार नहीं दोहराई जाएगी और हमारे विधायकों को कोई नहीं छीन सकता. बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 17 सीटें लेने के बाद भी कांग्रेस गोवा में सरकार नहीं बना सकी थी.