Goa Elactions:आगामी गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी (BJP) ने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ( Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर का नाम शामिल नहीं है. भाजपा ने मनोहर पर्रिकर की पणजी सीट पर उनके बेटे उत्पल पर्रिकर के बजाय अतानासियो 'बाबुश' मॉन्सरेट ( Atanasio "Babush" Monserrate) को टिकट देने का फैसला किया है.
इस सीट से उत्पल पर्रिकर दावेदारी ठोक रहे थे और पार्टी को नसीहत भी दे चुके थे कि यदि भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया तो वह चुप नहीं बैठेंगे.
इसी बाच आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उत्पल पर्रिकर (Utpal Parrikar) को गोवा चुनाव लड़ने के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल होने का ऑफर दिया है. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘गोवावासियों को बहुत दुख होता है कि बीजेपी ने पर्रिकर परिवार के साथ भी ‘यूज एंड थ्रो नीति’ अपनाई है. मैंने हमेशा मनोहर पर्रिकर जी का सम्मान किया है. AAP के टिकट पर चुनाव में शामिल होने और लड़ने के लिए उत्पल जी का स्वागत है.
ये भी पढ़ें: UP elections 2022: योगी को चुनौती देंगे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, गोरखपुर से ही उतरेंगे मैदान में