पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोहर पर्रिकर (Manohar Parrikar) के बेटे उत्पल पर्रिकर (Utkal Parrikar) ने बीजेपी (BJP) छोड़ दी है. इसके साथ ही उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का भी फैसला किया है. इस फैसले के बाद उत्पल ने कहा कि मैं पणजी निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा.
उत्पल ने सीट का ऐलान करते हुए कहा कि मैं सत्ता या किसी पद के लिए नहीं लड़ रहा हूं, मैं अपने पिता के मूल्यों के लिए लड़ रहा हूं, भाजपा के पुराने कार्यकर्ता मेरे साथ हैं. बता दें, बीजेपी ने उन्हें पणजी विधानसभा सीट से टिकट देने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद उन्होंने इसी सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: UP Election 22: यूपी के लिए बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, अदिति सिंह, असीम अरुण समेत 85 लोगों के नाम