यूपी में सातवें चरण का मतदान खत्म होने के बाद तमाम एग्जिट पोल (Exit Poll 2022) के नतीजे सामने आ गए हैं. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), पंजाब (Punjab), उत्तराखंड (Uttarakhand) के साथ गोवा और मणिपुर (Goa and Manipur) में भी 10 मार्च को नतीजे आने हैं.
Elections 2022: जानें क्या है Exit Poll और Opinion Poll ? ये रही पूरी ABCD
गोवा के एग्जिट पोल (Exit Poll) में कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है. ABP News और C Voter के एग्जिट पोल में बीजेपी को 13-17, कांग्रेस को 12-16, AAP को 01-05 और अन्य को 2 सीट मिलती दिख रही हैं. AajTak और My Axis India के एग्जिट पोल में बीजेपी को 14-18, कांग्रेस को 15-20, AAP को 03-05, और अन्य को 01-03 सीट मिलती नजर आ रही है. वहीं गोवा के Poll of Polls में बीजेपी को 13-16, कांग्रेस को 14-17, अन्य को 2-4, TMC को 04-05 और 1-3 सीट मिल सकती हैं.
मणिपुर (Manipur) के एग्जिट पोल की BJP का बोलबाला नजर आ रहा है. जबकी कांग्रेस महज 09-13 सीट पर सिमट सकती है. ABP News और C Voter ने अपने एग्जिट पोल में बीजेपी को 23-27, कांग्रेस को 12-16, NPP 10-14 और अन्य को 02-06 सीट मिल सकती है. AajTak और My Axis India के मुताबिक बीजेपी को 33-43, कांग्रेस को 04-08, NPP को 04-08 और अन्य के खाते में 06-15 सीट जा सकती है. वहीं Poll of Polls में बीजेपी को 27-33, कांग्रेस को 09-13, NPP को 06-10 और अन्य को 04-11 सीट मिलती नजर आ रही हैं.
मणिपुर में सत्ता की सीट पर अभी बीजेपी काबिज है. 2017 विधानसभा चुनावों में कम सीटें हासिल करने के बावजूद बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब रही थी.