Gorakhnath Mandir Attack: गोरखनाथ मंदिर पर हमले के आरोपी मुर्तजा को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. दरअसल सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि आरोपी युवक मुर्तजा मनोरोगी है और बीजेपी बेवजह इस मामले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है. अखिलेश बोले कि मुर्तजा के पिता के मुताबिक उसे दिमागी समस्याएं हैं और साथ ही बाइपोलर इश्यूज थे, मुझे लगता है कि ये पहलू भी देखना पड़ेगा.
देश-दुनिया की LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
हालांकि अखिलेश का बयान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) को नागवार गुजरा और उन्होंने इसे आतंकियों का हौसला बढ़ाने वाला करार दिया. मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी का हमेशा से आतंकवादियों से रिश्ता रहा है और इसीलिए उनकी सरकार ने 2013 के आतंकी हमलों के मामले वापस ले लिए थे.
मौर्य के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर पर हमला सामान्य नहीं है और पूर्व सीएम अखिलेश को इस तरह एक आरोपी पर खुलेआम टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. अखिलेश के बयान को निंदनीय बताते हुए मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी आने वाले समय में समाप्त पार्टी बन जाएगी.
आरोपी युवक अहमद मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर धारदार हथियार से हमला किया था जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर ATS को सौंप दिया जहां उसके आतंकी कनेक्शन की जांच की जा रही है.
ये भी देखें । BJP लोकतंत्र की सीरियल किलर, वोट लूट में है एक्सपर्ट: Akhilesh Yadav