गोरखपुर से समाजवादी पार्टी की मेयर की उम्मीदवार काजल निषाद ने काउंटिंग के दौरान धांधली का आरोप लगाया है. सपा उम्मीदवार ने काउंटिग सेंटर पर जमकर हंगामा किया. काजल निषाद ने कहा कि मुझे जबाव चाहिए, नहीं तो मैं यहीं आत्मदाह करुंगी. काजल निषाद ने आरोप लगाया कि चुनाव में धाधली हो रही है और चुनाव को दोबारा कराया जाए. नहीं तो पूरा निषाद समाज धरने पर बैठेगा. काजल ने कहा कि मुझे निष्पक्ष चुनाव चाहिए. ये मुख्यमंत्री का शहर है कुछ भी हो सकता है.
ये भी पढ़े:कांग्रेस की वो 5 गारंटी, जिसने कर्नाटक में दिला दी जीत