Article 370: अनुच्छेद 370 से संबंधित मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, "कल जब फैसला आएगा तब पता चलेगा कि जम्मू-कश्मीर की आवाम के हक में है या नहीं. हम 4 साल से ज्यादा से इस दिन का इंतजार कर रहे थे कि कब सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर लगातार सुनवाई करके फैसला सुनाएगा. सरकार ने गैर-कानूनी फैसला लिया था, हमें इंसाफ का इंतजार है."
बता दें कि अनुच्छेद 370 खत्म करने और जम्मू और कश्मीर राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के फैसले के ख़िलाफ़ दायर याचिकाओं पर चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई में सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ 11 दिसंबर को फैसला सुनाएगी.
Article 370: अनुच्छेद 370 पर फैसला आने के पहले क्या बोले कश्मीर के नेता?, जानिए