Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव जीतने के लिए जेल में विपक्षी नेताओं को डाल रही सरकार- ममता बनर्जी 

Updated : Feb 01, 2024 21:19
|
Editorji News Desk

 Mamata Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने झारखंड में अपने समकक्ष हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए विपक्षी नेताओं को जेल में डाल रही है।

बनर्जी ने नादिया जिले के शांतिपुर में एक सार्वजनिक वितरण कार्यक्रम के दौरान कहा कि अगर उन्हें सलाखों के पीछे भी डाल दिया जाए तो भी वह इससे बाहर आ जाएंगी।

उन्होंने कहा,''आप भारत में सभी को डरा-धमका कर जेल में डाल सकते हैं। आप मुझे भी सलाखों के पीछे डाल सकते हैं लेकिन मैं बाहर जरूर आ जाउंगी। भाजपा चुनाव जीतने के लिए सभी को जेल में डाल रही है।''

सोरेन को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में ईडी ने सात घंटे की पूछताछ के बाद बुधवार की रात को गिरफ्तार कर लिया था।

बनर्जी ने कहा, 'हम (विपक्षी दल के नेता) सभी चोर हैं और आप (भाजपा) खुद को साधु कहते हैं। आपने गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी है और ग्रामीण आवास योजना के लिए सड़क निर्माण के लिये धन जारी नहीं किया। आप चोरों के जमींदार के अलावा कुछ नहीं हैं। आज आप सत्ता में हैं, यही कारण है कि आप केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, कल क्या होगा।’’

भाजपा पर हमला बोलते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने की धमकी दे रही है।

उन्होंने कहा, 'मैं एनआरसी लागू नहीं होने दूंगी। भाजपा की चुनाव से पहले एनआरसी लागू करने की योजना है। वे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के संबंध में झूठ बोल रहे हैं। ये कुछ और नहीं बल्कि उनकी राजनीतिक चाल है। वे सिर्फ लोगों को बांटना चाहते हैं।'

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने के लिए उत्सुक थी लेकिन उसने उनके प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

ममता ने कहा, ''हम गठबंधन चाहते थे लेकिन कांग्रेस इसके लिए तैयार नहीं हुई। उन्होंने चुनाव में भाजपा की मदद के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ हाथ मिलाया है।''

यह दावा करते हुए कि पार्टी नेता महुआ मोइत्रा को पिछले साल दिसंबर में लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था क्योंकि वह आम आदमी के लिए बात रख रही थी। बनर्जी ने उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाने का संकेत दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे यकीन है कि महुआ फिर से आम लोगों के वोटों से जीत हासिल करेंगी।'

Hemant Soren के पास 8.5 एकड़ के एक दर्जन से ज्यादा अवैध जमीन- ED

Mamta Banerjee

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?