पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी (Petrol-Diesel price Hike) को लेकर सपा सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने मोदी सरकार (Modi Government) पर हमला बोलते हुए कहा कि, ये सरकार ऐसा ही करती है. यूपी चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने बार-बार यही कहा था कि आप लोग सतर्क हो जाएं. चुनाव के बाद दाम बढ़ने वाले हैं, पता नहीं कौन इन्हें वोट देकर जिताकर लाया है, जनता तो नहीं लाई होगी.
दरअसल, 137 दिनों बाद मंगलवार सुबह से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की खबर आई तो बाजार से लेकर संसद तक खलबली मच गई. दोनों सदनों में इसे लेकर खूब हंगामा हुआ और मोदी सरकार एक बार फिर विपक्ष के निशाने पर आ गई. लोकसभा में इस मुद्दे को लेकर जहां विपक्ष ने किया वॉकआउट कर दिया तो वहीं राज्यसभा में हंगामे के कारण सत्र शुरू होने के साथ ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.