मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (satyapal malik)के बगावती तेवर रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. राज्यपाल सत्यपाल मलिक पिछले कुछ वक्त से केंद्र सरकार (central government)के खिलाफ लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में मंगलवार को अलीगढ़ (aligarh)पहुंचे सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला. मलिक ने कहा कि किसानों को एक बार और आंदोलन (protest)करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सरकार MSP के मुद्दे पर ढिलाई बरत रही है.
ये भी देखे:
किसानों को दी फिर आंदोलन करने की सलाह
केन्द्र सरकार (central government)को घेरते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक (satyapal malik governor)ने कहा कि किसान अगर डटे रहे तो मांग जरूर पूरी हो जाएगी. उन्होंने कहा मुझे लगता है कि एक बार फिर से किसानों (farmers)को आंदोलन करना चाहिए, प्रधानमंत्री (pm)से निवेदन है कि वह किसानों की मांगें पूरी कर दें, जब लड़ाई हो जाएगी उसके बाद लागू करोगे तो उसका क्या फायदा.
राहुल गांधी की तारीफ भी कर दी
वहीं कांग्रेस की पदयात्रा के सवाल पर मलिक (malik )ने कहा कि पदयात्रा निकालना उनका अधिकार है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (rahul gandhi)अच्छा काम कर रहे हैं और इस यात्रा से देश के लिए कुछ अच्छे परिणाम होंगे.