मेघालय (Meghalaya) के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal Malik) ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) के खिलाफ जोरदार हमला बोला है. उन्होंने न सिर्फ किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा, बल्कि अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) और राजपथ (Rajpath) का नाम बदलने को लेकर भी खरी-खोटी सुनाई. इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर उनकी बातों से किसी को बुरा लग रहा है, तो वो अपनी जेब में इस्तीफा लेकर चलते हैं.
इसे भी पढ़ें: Queen Elizabeth II Death: आजाद भारत का कितनी बार दौरा किया क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने ? जानिए
दरअसल यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) के मुड़ी बकापुर गांव में एक कार्यक्रम के दौरान मलिक ने कहा कि अगर सराकर किसानों की MSP वाली मांग नहीं मानती है, तो फिर किसान और सरकार के बीच लड़ाई होगी. अगर ऐसा हुआ तो मैं भी राज्यपाल के पद से इस्तीफा (Resignation) देकर किसानों का साथ देने के लिए लड़ाई में कूद पड़ूंगा. राजपथ का नाम बदलने के फैसले पर सवाल उठाते हुए मलिक ने कहा कि मैं समझता हूं कि राजपथ कोई अंग्रेजों का दिया हुआ नाम नहीं है, इसको नहीं बदला जाना चाहिए.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: योगी सरकार के हजारों करोड़ का बंटाधार, स्कूल में बच्चों से कराया गया शौचालय साफ
वहीं अग्निपथ योजना को लेकर राज्यपाल ने कहा कि अग्निपथ योजना ठीक नहीं है. इससे असंतुष्ट नौजवान अगर फौज में जाएंगे, तो उनके हाथ में राइफल होगी और उसकी कोई दिशा नहीं होगी, पता नहीं किधर चल जाए. उन्होंने कहा कि अगर उनकी बातों से किसी को बुरा लगा हो या किसी को चोट पहुंच रही है. तो वो अपना इस्तीफा साथ लेकर चलते हैं. वो अपने पद से तुरंत हट जाएंगे.