चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के बाद शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद (Ahmedabad) पहुंचे. पीएम मोदी (PM Modi) ने एयरपोर्ट से कमलम स्थित बीजेपी मुख्यालय तक नौ किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बनता था.
ये भी देखें । Aparna Yadav: मुलायम सिंह की पोती ने योगी का किया 'राजतिलक', देखिए VIDEO...
रोड शो के दौरान पीएम मोदी समेत बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता केसरिया टोपी पहने नजर आए जिसपर कमल का निशान था और गुजराती में बीजेपी लिखा हुआ था. इसी साल के आखिर में गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं और मोदी के गुजरात दौरे को राज्य में चुनावी बिगुल फूंके जाने के तौर पर देखा जा रहा है.