प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शनिवार से मिशन गुजरात (Gujarat) में जुटने जा रहे हैं. वह अगले 3 दिनों तक सूबे में 8 ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. इसी कड़ी में शनिवार को गुजरात के वलसाड में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले कांग्रेस के शासन में 1 जीबी डेटा की कीमत 300 रुपये थी, अब यह 10 रुपये है. वर्तमान मासिक डेटा उपयोग का बिल 250-300 रुपये है.
कांग्रेस सत्ता में रहती तो ये 5,000 रुपये में मिलता. उन्होंने कहा कि गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहें. गुजरात को बदनाम करने वालों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापी में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने स्वागत के लिए पहुंची समर्थकों की भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया.
गुजरात में प्रथम चरण की सीटों पर भाजपा के 46 राष्ट्रीय व 36 प्रादेशिक नेता शुक्रवार को कारपेट बांबिंग (बड़े क्षेत्र में एक साथ बमबारी) स्टाइल में धुआंधार प्रचार करेंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और असम के मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री समेत केंद्रीय मंत्रियों, पार्टी पदाधिकारियों की पूरी फौज अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेगी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार से 72 घंटों के दौरान आठ रैलियों को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: PM Modi : अरुणाचल को पीएम मोदी की बड़ी सौगात, राज्य के पहले ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का हुआ उद्घाटन