Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग के बीच कांग्रेस पार्टी ने PM नरेंद्र मोदी पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा दिया है. कांग्रेस ने कहा है कि वोट डालने के बाद PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रोड शो किया. जो कि आचार संहिता का उल्लंघन है.
इस बीच, बीजेपी ने तर्क ये दिया है कि ऐसा करना चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की श्रेणी में नहीं आता क्योंकि PM ने सिर्फ वोटरों से वोट डालने की अपील की.
कांग्रेस नेता जगदीश ठाकोर ने कहा कि PM चुनाव के दिन भी प्रचार कर रहे हैं. वह हमेशा मीडिया में रहना चाहते हैं. गुजरात में बीजेपी हार रही है इसीलिए मोदी प्रचार में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में चुनाव को देखते हुए आचार संहिता लागू है लेकिन इस तरह सड़क पर उतरना उसका उल्लंघन है.
PM के बचाव में उतरी बीजेपी ने कहा कि उन्हें जितना प्रचार करना था, कर चुके हैं. नियमों को सबसे ज्यादा मानने वाला अगर कोई है, तो वह PM ही हैं. पाटील ने कहा- हर किसी का अधिकार है कि जनता को वोट के प्रति जागरुक किया जाए. कांग्रेस को आरोप नहीं लगाना चाहिए.
ये भी देखें- Gujarat Assembly elections: अहमदाबाद में पीएम मोदी ने डाला वोट, जनता से भी की अपील