Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात में विधानसभा चुनाव से ऐन पहले सूरत में 75 लाख रुपये की नकदी जब्त होने के मामले में नया ऐंगल सामने आया है.
अब एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें कांग्रेस नेता संदीप नजर आ रहे हैं. संदीप वीडियो में पीछे देखकर भाग रहे हैं. नकदी जिस कार से जब्त की गई थी, उसमें बीएम संदीप का आधार कार्ड भी बरामद हुआ था.
बता दें कि गुजरात में चुनाव से पहले स्टेटिक सर्विलांस टीम ने सूरत में बड़ी कार्रवाई की थी. एक कार से 75 लाख रुपये कैश बरामद किए गए थे. इस कार को रोकने के बाद जब तलाशी ली गई थी तब उसमें ये कैश मिले थे.
टीम ने इस मामले में उदय गुर्जर और मोहम्मद फैज को हिरासत में लिया था. हालांकि तीसरे शख्स संदीप भागने में सफल रहे.
पूरा वाकया महिधरपुरा इलाके का है. बीएम संदीप की सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के साथ तस्वीर भी है. मामले की जांच SIT और स्थानीय पुलिस कर रही है.
ये भी देखें- Gujarat Election: नरेन्द्र के सारे रिकॉर्ड तोडेंगे भूपेन्द्र, गुजरात में बोले नरेन्द्र मोदी
गिरफ्तार दो आरोपियों में एक उदय गुर्जर का कनेक्शन राजस्थान से भी है. उदय गुर्जर कांग्रेस से जुड़े हैं और राजस्थान सीएम के साथ उनकी तस्वीर भी है. ये फोटो उनके अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हैं.
राहुल (Rahul Gandhi) की सभा में भी उदय गुर्जर मौजूद रहे थे. हालांकि, सूरत के कांग्रेस प्रवक्ता नैसद देसाई ने CCTV फुटेज में दिख रहे शख्स के संदीप होने की बात से इनकार किया है.