गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राजकोट के बालाजी हनुमान मंदिर में सफाई अभियान में हिस्सा लिया और खुद झाडू लगाई. सीएम ने मंदिर में आरती में भी हिस्सा लिया और सफाई कर्मियों से बातचीत की.
दरअसल गुजरात में मंदिरों पर बीजेपी का स्वच्छता अभियान शनिवार से शुरू हुआ. मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल तक इसका हिस्सा बन रहे हैं. इतना ही नहीं गुजरात सरकार के तमाम मंत्री भी अलग अलग तीर्थ स्थलों पर जाकर सफाई अभियान चला रहे हैं. इस दौरान 15 से अधिक धार्मिक स्थलों की सफाई की जा रही है.