चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. गुजरात में चुनाव दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. वहीं, नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे. राज्य में इस बार करीब 4.6 लाख लोग पहली बार वोट करेंगे. आयोग ने तारीखों का ऐलान करते हुए निष्पक्ष चुनाव को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब दिया.
हमारा मकसद निष्पक्ष चुनाव -चीफ इलेक्शन कमिश्नर
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि कोई EVM पर सवाल उठाता है और वो चुनाव जीत जाता है तो सवाल बंद हो जाते हैं हमारा मकसद निष्पक्ष चुनाव है और चुनाव आयोग आज नहीं बना है. हमेशा से ही हमारी निष्पक्षता जगजाहिर रही है हम 100% निष्पक्ष हैं जब क्रिकेट का मैच होता है तो दोनों पार्टियां अंपायर को ब्लेम करते हैं. यहां कोई थर्ड अंपायर तो है नहीं चुनाव आयोग आज तो बना नहीं है. ये एक विरासत है हमारी ड्यूटी यह है कि निष्पक्षता जो पहले से बनी है, उसे हम आगे बढ़ाएं.
चुनाव आयोग पर कांग्रेस का तंज
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से एक ट्वीट कर चुनाव आयोग पर तंज कसा गया था. पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से गुरुवार को एक ट्वीट कर लिखा गया कि 'भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान है. ये निष्पक्ष चुनाव कराता है.' इस ट्वीट में नीचे तीन बंदरों के आईकॉन लगाए गए हैं. गौरलतब है कि कई पार्टियों की ओर से पहले भी EVM और चुनान आयोग की कार्यशैली पर समय समय पर सवाल उठाए जाते रहे हैं.