Gujarat Election 2022: गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने बुधवार को गांधीनगर में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस मिशन की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट क्लास में बच्चों के बीच बैठकर 'क्लास' भी ली. बच्चों के साथ पीएम मोदी की इन तस्वीरों की खूब चर्चा हो रही है. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कैसे पीएम गुजरात के बच्चों के साथ त्रिमंदिर में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस डिजिटल क्लास में ध्यान लगा रहे हैं. इस दौरान एक बच्चा ब्लैक बोर्ड पर पढ़ाता हुआ नजर आ रहा है.
हालांकि अब इसपर राजनीति भी शुरू हो गई है. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इसका क्रेडिट खुद को क्रेडिट दिया है. केजरीवाल ने पीएम मोदी की क्लास पर चुटकी लेते हुए कहा कि उनकी पार्टी की वजह से ही ऐसा हुआ है. केजरीवाल ने कहा, "आज मैंने देखा प्रधानमंत्री जी एक स्कूल में गए वह एक बच्चे के साथ क्लास रूम में बैठे.
केजरीवाल ने कहा कि पीएम ने अपने भाषण में शिक्षा और सरकारी स्कूलों की दशा के ऊपर काफी कुछ कहा. मैं बेहद प्रसन्न हूं कि 75 साल के बाद ही सही, लेकिन सरकारी स्कूलों और गरीबों की शिक्षा मुख्यधारा की राजनीति के अंदर चर्चा का विषय बनी है."