गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए बीजेपी (BJP) उम्मीदवार और स्टार क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा ने जामनगर में डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दिया है. जिसके लिए वो घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात कर रही हैं, उन्होंने इस मुलाकात में लोगों से वोट देने की अपील की. आपको बता दें कि इससे पहले इससे पहले 13 नवंबर की शाम को रविंद्र जडेजा ने अपने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर गुजराती भाषा में एक 53 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी पत्नी के लिए समर्थन मांगते नजर आए. उन्होंने जनता से पत्नी की जीत के लिए माहौल बनाने की अपील की.
रिवाबा जडेजा ने सोमवार (14 नवंबर) को जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया. नामांकन से पहले रिवाबा जामनगर स्थित बीजेपी कार्यालय पहुंचीं तो पति रविंद्र जडेजा साथ में थे. नामांकन से पहले एक कार्यक्रम रखा गया था. मौके पर काफी समर्थक इकट्ठे हो गए थे. माहौल एक रैली की तरह बन गया था. अपने वीडियो में रविंद्र जडेजा ने लोगों से भारी संख्या में पहुंचने के लिए अपील भी की थी. उनके इस डोर टू डोर अभियान का आज तीसरा दिन है.
ये भी पढ़ें: Pollution Update: बिहार में प्रदूषण की मार, कई जिलों में AQI 400 के पार, जानें दिल्ली-NCR का हाल