Gujarat election 2022: गुजरात विधानसभा के पहले चरण की वोटिंग के लिए प्रचार आखिरी दौर में है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) भी धुंआधार रैली कर रहे हैं. रविवार को गुजरात के खेड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात लंबे समय तक आतंकवाद का निशाना बना रहा. प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार के वक्त आतंकवाद चरम पर था. उन्होंने यहां तक दावा किया कि कांग्रेस आतंकियों को 'वोट बैंक' की तरह देखती है.
खेड़ा में मोदी ने कहा कि गुजरात के लोग सूरत और अहमदाबाद में विस्फोटों में मारे गए. उन्होंने इन घटनाओं के लिए केंद्र में कांग्रेस की पहले की सरकार पर निशाना साधा. पीएम ने कहा, "तब कांग्रेस केंद्र में थी, हमने उनसे आतंकवाद को निशाना बनाने को कहा लेकिन उन्होंने मुझे निशाना बनाया. बाटला हाउस एनकाउंटर के दौरान कांग्रेस के नेता आतंकियों के समर्थन में रोए. सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, इस तरह की कई पार्टियां आई जो शॉर्टकट और तुष्टिकरण की राजनीति में यकीन करती है. ऐसी पार्टियों से गुजरात और देश को सतर्क रहने की जरूरत है."
प्रधानमंत्री ने आतंकवाद को खत्म करने की दिशा में बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि साल 2014 में आपके एक वोट ने देश में आतंकवाद खत्म करने में बड़ा बदलाव लाया. आतंकियों को हमारी सीमाओं पर हमला करने के लिए काफी सोचना पड़ता है.
ये भी पढ़ें: Narendra Modi: PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, 2 और लोगों की तलाश