बिहार (Bihar) में बीजेपी (BJP) संग गठबंधन तोड़ने के बाद अब सीएम नीतीश कुमार (Nitish kumar) PM मोदी (Narendra Modi) के गृहराज्य गुजरात (Gujarat) में भी बीजेपी के खिलाफ मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इसी कड़ी में रिपोर्ट्स के मुताबिक नीतीश कुमार, आदिवासी नेता छोटूभाई वसावा की अगुवाई वाली 'भारतीय ट्राइबल पार्टी' संग गठबंधन कर गुजरात चुनाव लड़ने को राजी हैं. बीटीपी के संस्थापक वसावा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बीटीपी और जेडीयू पुराने दोस्त हैं और दोनों दलों के बीच गठबंधन का फैसला हुआ है. बकौल वसावा, नीतीश कुमार बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए गुजरात में चुनाव प्रचार भी करेंगे.
गठबंधन की ख़बरों के बीच जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव अफाक अहमद खान ने मीडिया को बताया कि वसावा हमारे अपने हैं और हम साथ मिलकर उन सीटों की पहचान कर रहे हैं जहां हम अपना कैंडिडेट उतार सकें. अफाक बोले कि अगर जेडीयू चुनाव नहीं भी लड़ेगी तो भी नीतीश बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे. मालूम हो कि 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीटीपी ने छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे और उसके खाते में दो सीटें आई थीं.