गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के लिए पहले चरण का मतदान जारी (First Phase Election) है, लेकिन इसी बीच पीएम मोदी (PM Modi on congress) ने दूसरे चरण के लिए कलोल में जनसभा (PM Modi's public meeting in Kalol) को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेताओं के बयानों पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं में होड़ चल रही है कि कौन मुझे सबसे ज्यादा गाली दे सकता है ?
इसे भी पढ़ें: Gujarat Election: कांग्रेस उम्मीदवार अनोखा अंदाज, गैस सिलेंडर साथ लेकर वोट डालने पहुंचे
'रावण' वाले बयान पर पीएम का पलटवार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी की तुलना रावण से की थी, इस पर भी पीएम ने पलटवार करते हुए (PM Modi on Ravana's statement) कहा कि कांग्रेस पार्टी को तो रामसेतु (Ramsetu) से भी नफरत है. पीएम ने कहा कि ये लोग 'जितना कीचड़ उछालेंगे, उतना ही कमल खिलेगा'. पीएम मोदी ने गुजरात की जनता से पहले के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए फिर से बीजेपी सरकार बनाने की अपील की. Gujarat Election: गुजरात की सत्ता पर काबिज होगी BJP ? भगवा दल के लिए राहें कितनी आसान और कितना मुश्किल ?
यहां भी क्लिक करें: