गुजरात में बीजेपी को मिली एतिहासिक जीत के बाद पीएम मोदी ने नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यायल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात में भूपेंद्र की एतिहासिक जीत हो इसलिए चुनाव प्रचार में नरेंद्र ने भी कड़ी मेहनत की. पीएम ने कहा कि मैं गुजरात की जनता को नमन हैं. मैंने जनता सेकहा था कि इस बार नरेंद्र का रिकॉर्ड टूटना चाहिए. वादा किया था भूपेंद्र नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़े, इसके लिए नरेंद्र ने जीजान से मेहनत की थी. गुजरात की जनता ने रिकॉर्ड का रिकॉर्ड बना दिया.
बता दें कि गुजरात विधानसभा में बीजेपी को एतिहासिक जीत मिली है. पार्टी ने राज्य में 156 सीटों पर जीत हासिल की है. उधर, कांग्रेस को महज 17 सीटों पर जीत मिली. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी केवल 5 सीटों पर अपना कब्जा जमा सकी. इसके साथ ही हिमाचल में पुराना रिवाज कायम रहा और राज्य की जनता ने कांग्रेस को 40 सीटों के साथ राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत दे दिया.