AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) गुजरात चुनाव की तैयारियों में जी-जान से जुट गए हैं. उनकी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhansabha Election) के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है. इस सूची में 10 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. लिस्ट में पार्टी के संगठन में अहम जिम्मेदारी निभा रहे नेताओं को तरजीह दी गई है. आइए एक नजर में जानते हैं इस 10 उम्मीदवारों के नाम-
ये भी पढ़ें| Goa Restaurant Row: स्मृति ईरानी या उनकी बेटी के नाम पर कोई रेस्टोरेंट या बार नहीं: दिल्ली हाईकोर्ट
बता दें कि अरविंद केजरीवाल सोमवार को गुजरात दौरे पर भी आए थे. जहां उन्होंने विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के मद्देनजर अपनी दूसरी गारंटी पेश की. केजरीवाल ने कहा था, 'मैं रोजगार की गारंटी दे कर जा रहा हूं. 5 साल के दौरान हर बेरोजगार को रोजगार देंगे, रोजगार नहीं मिलने तक 3 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे, 10 लाख सरकारी नौकरियां निकालेंगे. अगर 5 साल में अपनी बात पूरी ना करें तो धक्के मारकर निकाल दो. इससे पहले पहली गारंटी में उन्होंने गुजरात में सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया था.