गुजरात (Gujarat) की जामनगर नॉर्थ सीट (Jamnagar North) से बीजेपी ने क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) को टिकट दिया है. अब ख़बर है कि कांग्रेस (Congress) इसी सीट पर रविंद्र जडेजा की बहन नैना जडेजा पर दांव खेल सकती है. नैना जामनगर कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं और अगर उन्हें जामनगर सीट पर उम्मीदवार बनाया जाता है तो ये मुकाबला ननद बनाम भाभी में बदल जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिवाबा और नैना में अनबन की ख़बरें आती रहती है.
Mainpuri By-Election: मैनपुरी में बहू Vs बहू ! BJP का ये दांव बनेगा SP का सिरदर्द...
2019 के लोकसभा चुनाव में जब रिवाबा ने बीजेपी का दामन थामा तो कुछ वक्त बाद ही नैना ने 'हाथ का साथ' देने का फैसला किया. जामनगर में नैना काफी सक्रिय हैं और लोगों में उनकी अच्छी पैठ भी मानी जाती है. ऐसे में अब बड़ा सवाल ये है कि पत्नी और बहन के मुकाबले के बीच रविंद्र जडेजा किसके साथ खड़े नजर आएंगे. बता दें कि पत्नी रिवाबा को जामनगर से टिकट मिलने के बाद रविंद्र जडेजा ने ट्वीट कर पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का आभार भी जताया था.