AAP: पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के गुजरात (Gujarat) पर है. खबर है कि बहुत ही जल्द आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के होने वाले मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) गुजरात और हिमाचल का दौरा करेंगे.
AAP के ये दोनों ही नेता आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार (Election campaign) करते नजर आएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने विधायकों की एक टीम गुजरात भेजने की तैयारियां भी कर ली है. गुजरात में भी इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे साफ जाहिर होता है कि अरविंद केजरीवाल गुजरात चुनाव को लेकर कितने गंभीर हैं.
आजतक की खबर के मुताबिक 12 मार्च और 15 मार्च को गुजरात के अलग-अलग जिलों में आम आदमी पार्टी के द्वारा तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस तिरंगा यात्रा में हजारों आप समर्थक शामिल होंगे.
देखें- अब पंजाब में AAP ने दिखाई ताकत! बड़े-बड़े दिग्गजों को हरा सत्ता पर काबिज