बेशक अभी गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election) की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे अब यहां सियासी अखाड़ा बनता जा रहा है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) गुजरात (Gujarat) दौरे पर हैं. आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पीएम मोदी के गृहराज्य में आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. इसी कड़ी में केजरीवाल ने सोमवार को ऑटो चालकों ने संवाद किया था.
इस दौरान एक ऑटो चालक ने उन्हें अपने घर पर डिनर के लिए आमंत्रित किया था. जिसे स्वीकार करते हुए केजरीवाल ने रात आठ बजे का समय फिक्स किया था. लेकिन गुजरात पुलिस ने दिल्ली के सीएम को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए ऑटो में बैठकर जाने से रोक दिया है. जिसके बाद सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. हांलाकि तमाम रोक बाद के बाद केजरीवाल ऑटो चालकों के घर गए और उनसे संवाद किया.
ये भी पढ़ें: Congress Controversial Tweet: RSS की जलती हुई ड्रेस ट्वीट करने पर बवाल, बीजेपी ने दिया जवाब
पुलिस द्वारा रोके जाने पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले जनता के नेता को जनता के बीच जाने से रोक रही है. वहीं बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर केजरीवाल पर हमला बोला है, उन्होंने ट्वीट कर कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी ने लेटर लिखकर केजरीवाल के लिए स्पेशल सुरक्षा की मांग की थी.
लेटर में लिखा था केजरीवाल पर हिंसक हमला हो सकता है. केजरीवाल 32 सरकारी गाड़ियां लेकर चलते हैं. रोके जाने पर इस तरह का तमाशा करना शर्मनाक है. आज केजरीवाल ने जो किया उसका सीधा मतलब है कि वह खुद पर हमला करवाने की घिसी-पिटी नौटंकी करने की तैयारी में हैं."
ये भी पढ़ें: Gyanvapi masjid case: क्यों हिंदू पक्ष के हक में आया फैसला? कोर्ट ने क्या दी दलीलें?