दिल्ली (Delhi) में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को मजबूत करने लिए मंथन जारी है. यहां प्रशांत किशोर (Prashant Kisor) के साथ सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और पार्टी के कई बड़े नेता चर्चा कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के लिए गुजरात (Gujarat) से एक बुरी खबर आ सकती है. दरअसल, गुजरात कांग्रेस के नेता और पाटीदर आंदोपन से सियासत आए पार्टी की गुजरात यूनिट के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने प्रदेश नेतृत्व पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने बागी तेवर अख्तियार करते हुए खुद को राम भक्त बताया है और कहा है कि हिंदू होने पर हमें गर्व है. हालांकि अभी उन्होंने अपने पत्ते नहीं खोले हैं.
ये भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों में आग पर 'भड़के' नितिन गडकरी, कंपनी की लापरवाही पर होगा कड़ा एक्शन
हार्दिक पटेल ने प्रदेश नेतृत्व को लेकर दिल्ली में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि मुझे कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व से दिक्कत है. वे नहीं चाहते कि कोई काम करे और अगर कोई काम करेगा तो उसे करने नहीं देते हैं. इसी के चलते गुजरात में विपक्ष के रूप में हम लोगों की आवाज नहीं उठा पा रहे हैं.
हार्दिक पटेल ने कहा कि विपक्ष को लोगों के मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ लड़ना और संघर्ष करना होगा. अगर हम ऐसा करने में असमर्थ हैं, तो लोग दूसरा विकल्प तलाशेंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात में बीजेपी मजबूत है, क्योंकि उनके पास नेतृत्व है और वे समय रहते ही सही निर्णय लेते हैं. हालांकि, हार्दिक ने कहा कि मेरी बीजेपी में शामिल होने की कोई योजना नहीं है, यह मेरे दिमाग में भी नहीं है. उन्होंने कहा कि दुश्मन की ताकत को स्वीकर करना चाहिए.