'मोदी सरनेम' वाले मामले में गुजरात हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ना सिर्फ झटका दिया बल्कि उन्हें नसीहत भी दी. राहुल की सजा पर रोक लगाने से इनकार करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि राहुल के खिलाफ करीब 10 अन्य मामले लंबित हैं और उन्हें पॉलिटिक्स में क्लीयरनेस रखने की नसीहत दी. इस दौरान कोर्ट ने राहुल गांधी पर वीर सावरकर से जुड़े मामले का भी जिक्र किया.
हाईकोर्ट के जज ने कहा कि राहुल अस्तित्वहीन आधार पर सजा पर स्टे की मांग कर रहे हैं. मालूम हो कि राहुल ने कैंब्रिज में वीर सावरकर को लेकर टिप्पणी की थी और जिसके बाद सावरकर के पोते ने पुणे में शिकायत दर्ज कराई थी. माना जा रहा है कि हाईकोर्ट से मिले झटके के बाद कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकती है.