दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संजोयक अरविंद केजरीवाल रविवार को गुजरात के भरूच पहुंचे. यहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी और गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल पर निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा कि देश के सबसे अमीर दो शख्स गुजरात से आते हैं और सबसे गरीब आदिवासी गुजरात में ही हैं. बीजेपी सिर्फ अमीरों को ही अमीर कर रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को एक मौका दीजिए, हम गुजरात को बदलकर दिखाएंगे.
केजरीवाल ने कहा कि 'गुजरात के लोग दिल से काम करते हैं. गुजरात के लोग बहुत इमोशनल होते हैं. एक बार गुजरात के लोग किसी से प्यार करें तो जिंदगी भर प्यार निभाते हैं. केजरीवाल भी बहुत इमोशनल है और दिल से प्यार करता है. दिल से प्यार करता है तो उस प्यार को निभाता है. मैं गुजरात के लोगों के साथ दिल का दिल से रिश्ता जोड़ने आया हूं.'
केजरीवाल ने कहा कि हमने पिछले 5 सालों में करीब 15 लाख बच्चों को रोजगार दिया है. और अगले पांच सालों में 20 लाख बच्चों को और रोजगार देंगे.
उन्होंने कहा कि देश में सबसे मंहगी बिजली गुजरात में मिल रही है. हम 24 घंटे बिजली दे रहे हैं और फ्री में बिजली दे रही है. मैंने हर चीज में रिश्वतखोरी बंद कर दी और उन रुपयों से बिजली फ्री कर दी. जो फ्री बिजली दे वही ईमानदार सरकार है. ईमानदारी का क्राइटेरिया यही है.
केजरीवाल ने कहा कि स्कूल, अस्पताल रोजगार चाहिए तो हमें वोट देना. गंदी राजनीति चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए तो बीजेपी को वोट देना. उन्होंने कहा 'मैं कट्टर ईमानदार हूं इसलिए ये मेरा कुछ नहीं कर पाए. नहीं तो आज मेरी फाइल भी इनके पास होती और मैं इनके पैरों के नीचे दबा होता.