Jignesh Mevani Re-Arrested: गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी (MLA Jignesh Mevani) को सोमवार को बेल मिलने के बाद कुछ ही देर में दोबारा अरेस्ट (Arrest) कर लिया गया. हालांकि पुलिस (Assam Police) ने अभी तक ये साफ नहीं किया कि मेवानी को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्हें सोमवार को पीएम मोदी (PM Modi) पर टिप्पणी के मामले में जैसे ही कोर्ट से जमानत मिली तो असम पुलिस (Assam Police) ने तुरंत ही एक दूसरे केस में उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पुलिस ने अभी तक ये साफ नहीं किया कि मेवानी को किस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोबारा गिरफ्तारी के बाद मेवानी को असम के कोकराझार जिले से बारपेटा जिला जेल ले जाया गया. हालांकि अपनी गिरफ्तारी से भड़के जिग्नेश मेवानी ने पुलिस वैन के अंदर से मीडिया से बात करने की कोशिश की. उन्होंने कहा ये सब BJP और RSS करवा रही है. पहले रोहित वेमुला, फिर चंद्रशेखर रावण और अब ये लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें| Meerut Live Murder: 5 मिनट में 11 वार...एक चाचा ने हाथ तो दूसरे ने पकड़े पांव और तीसरे ने रेत दी गर्दन
इससे पहले असम पुलिस ने जिग्नेश को BJP नेता अरूप कुमार (Arun Kumar Dey) की शिकायत पर गुजरात से बुधवार को गिरफ्तार किया था. उन पर पीएम मोदी (PM Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने का आरोप है. पुलिस की FIR में कहा गया है कि मेवानी ने ट्वीट में लिखा था कि, 'PM Modi- गोडसे को भगवान मानते हैं.'
वहीं, जिग्नेश मेवानी की रिहाई के लिए अब कांग्रेस गुजरात के अलग-अलग जिलों में प्रोटेस्ट कर रही है. बता दें कि निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने बीते साल कांग्रेस पार्टी को समर्थन का ऑफर दिया था.