गुजरात (Gujarat) में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. अहमदाबाद में गुरुवार रात को बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर में जमकर हंगामा किया. यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस कार्यालय का नाम बदलकर ‘हज हाउस’ (Haj House) कर दिया. जगदीश ठाकोर के बयान से नाराज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस दफ्तर की दीवारों पर काली स्याही से हज हाउस लिख दिया. इसके साथ ही हरे रंग के बैनर और स्टीकर भी चिपका दिया. हालांकि, शुक्रवार सुबह होने से पहले पुलिस ने इन पोस्टरों को हटा दिया.
ये भी पढ़ें: आजम खान ने ली चुटकी, बोले- हमने ना लुलु देखा ना टीलू...
बताया जा रहा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर के उस कथित बयान के बाद किया. जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के खजाने पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है. जगदीश ठाकोर ने हाल में पार्टी आलाकमान से अपील की थी कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चुनावी घोषणा पत्र जारी करे.